कैसे देखें एंडरॉयड स्मार्टफोन में पुराने नोटिफिकेशन

आपके एंडरॉयड स्मार्टफोन में आपका ईमेल आईडी कनफिगर होता है। वहीं सोशल नेटवर्किंग के लिए भी आप अपने फोन का ही उपयोग करते हैं। फेसबुक, व्हाट्सएप और लिंक्डइन जैसे एप फोन में इंस्टॉल होते हैं। इतना ही नहीं आपके फोन में बैंकिंग और शॉपिंग जैसे एप भी इंस्टॉल होते हैं जहां आॅफर और नई सेवाओं की जानकारी मिलती रहती है। इन सेवाओं का लाभ आप भले ही फोन में इंस्टॉल एप के माध्यम से लेते हैं लेकिन इनके नोटिफिकेशन आपको लॉक स्क्रीन पर भी मिलते रहते हैं। इन नोटिफिकेशन को आप देख लेते हैं या स्वाइप कर देते है तो यह चले जाते हैं। इसके बाद इन्हें आप भूल जाते हैं।

पंरतु यदि बाद में कभी इन नोटिफिकेशन की जरूरत पड़े तो आप क्या करते हैं। इन्हें कैसे वापस पा सकते हैं? पुराने नोटिफिकेशन को देखने का तरीका क्या है? आपको नहीं मालूम! चलिए हम बताते हैं कि अपने एंडरॉयड स्मार्टफोन में पुराने नोटिफिकेशन को कैसे वापस पा सकते हैं।

एंडरॉयड स्मार्टफोन में पुराने नोटिफिकेशन को वापस पाने का तरीका बड़ा ही आसान है। इसके लिए

स्टेप 1:सबसे पहले अपने एंडरॉयड स्मार्टफोन के होम स्क्रीन पर आएं।

स्टेप 2:होम स्क्रीन पर खाली जगह में कुछ देर उंगलियों को टच कर रखें।

स्टेप 3:कुछ देर स्क्रीन को टच रखने पर नीचे वॉलपेपर, विजेट्स और सेटिंग के आॅप्शन खुल कर आ जाएंगे।

स्टेप 4:इसमें आपको विजेट्स का चुनाव करना है।

स्टेप 5:विजेट्स में आने के बाद आप स्क्रीन को तब तक बाईं ओर स्वाइप करें जब तक की सेटिंग का विकल्प दिखाई न दे।

स्टेप 6:सेटिंग का विकल्प आने पर उसे टच कर कुछ देर रखें।

स्टेप 7:टच कर कुछ देर रखने पर सेटिंग का मेन्यू स्क्रीन पर आ जाएगा उसे वहां छोड़ दें।

स्टेप 8:जैसे ही आप उसे वहां छोड़ेंगे सेटिंग शॉर्टकट खुद ही खुलकर आ जाएगा।

स्टेप 9:आप इसे नीचे की ओर स्क्रॉल करें। यहां नोटिफिकेशन लॉग का विकल्प दिखाई देगा उसका चुनाव करें।

स्टेप 10:नोटिफिकेशन लॉग को टच करते ही इसका शॉर्टकट आईकॉन होम स्क्रीन पर आ जाएगा।

स्टेप 11:आप इसे जैसे कि क्लिक करेंगे नोटिफिकेशन हिस्ट्री आपके सामने होगी।

यहां से आप अपने फोन के पुराने नोटिफिकेशन देख सकते हैं। उन नोटिफिकेशन को जिन्हें आपने पढ़ लिया है वे ग्रे हो जाएंगे लेकिन जो अनसीन नोटिफिकेशन हैं वे हाइलाइट होकर प्रदर्शित होते हैं। इसमें एप नोटिफिकेशन के अलावा हैंगआउट और व्हाट्सएप नोटिफिकेशन भी दिखाई देते हैं।

गौरतलब है कि एंडरॉयड स्मार्टफोन में नोटिफिकेशन हिस्ट्री एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 4.3 जेलीबीन या उससे उपर के संस्करण में ही देखा जा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

श्री सेंट्रल गौरक्षणी

कैसे करें फेसबुक पर 360 डिग्री फोटो पोस्ट