Posts

Showing posts from August, 2015

एंड्रायड फ़ोन के सॉफ्टवेयर को ऐसे तेज़ बनाएँ

Image
अगर आप अपने पुराने या नए एंड्रायड फ़ोन की परफॉरमेंस सुधारना चाहते हैं तो इसका एक तरीका है. ये करना बहुत आसान है तो ये तरीका सिर्फ उनको पता है जो फ़ोन सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं. सबसे पहले फ़ोन की सेटिंग्स में जाइए, उसके बाद 'अबाउट फ़ोन' के विकल्प को चुनिए. उसके बाद फ़ोन के बिल्डनंबर को बार-बार टैप कीजिए. कई बार टैप करने पर फ़ोन आपको बताएगा कि आप डेवलपर हैं. उसके बाद वापस सेटिंग मेन्यू पर जाइए. उसके बाद आपके पास डेवलपर ऑप्शन नाम का एक विकल्प आएगा. यहीं पर जाकर आपको बदलाव के लिए हामी भरनी है. तीन बदलाव यहां जाकर आप मेन्यू ऑप्शन में तीन बदलाव ला रहे हैं. इन तीन में विंडो एनिमेशन स्केल, ट्रांजिशन एनीमेशन स्केल और एनिमेटर ड्यूरेशन स्केल. इन तीनों को बदल कर 1.0 से 0.5 कर देना है. ऐसा करने में सिर्फ दो-चार मिनट लगते हैं. ये सब करने के बाद फ़ोन को एक बार री-स्टार्ट कर दीजिए और देखिए उसकी रफ़्तार पहले से बेहतर हो गई होगी. आप अपने फ़ोन के बारे में चिंता मत कीजिए. आप जो कर रहे हैं अगर आपको नहीं चाहिए तो वापस आप पुरानी सेटिंग पर लौट सकते हैं. एंड्रायड 5.0 वाले सभी फ़ोनों पर इसका असर सबसे बढ़िया ...